चाय शायरी – Chai Shayari – चाय शायरी संग्रह 2025

चाय लवर को चाय मिल जाय इससे बढ़िया बात उसके लिए क्या हो सकती है। चाय तो आपको मिल ही रही होगी पर Best Chai Shayari नहीं मिल रही होगी। इसलिये हम आप लोगो के लिए लेकर आये है 1000+ Chai shayari जो हर एक Chai Lover को जरूर पसंद आयेगी।

चाई शायरी को आप अपने चाहने वालों को भेजकर अपने Chai Lover होने का एहसास दिला सकते हो। इन Best Chai Shayari को पढ़ने के बाद आप अपनी चाय से और ज्यादा प्यार करने लग जाओगे।

New Chai Shayari in Hindi
New Chai Shayari

अगर आपको इनमें से कोई भी चाय शायरी पसंद आए तो आप कॉपी करके इन्हें सोशल मीडिया जैसे Whatsapp, Facebook और Instagram पर भेज सकते हो।

विषय सूची

Chai Shayari Collection in Hindi

जिसको चाय सबसे ज्यादा पसंद होती है उसको chai Lover कहते है। चाई लवर को चाय शायरी बहुत ही ज्यादा पसंद होती है। इसलिए वह इंटरनेट पर चाय शायरी सर्च करता रहता है। अगर आप भी एक चाय लवर हो तो आप लोग सही जगह पर हो। आप लोगों को आज बहुत सारी चाय शायरियां मिलने वाली। Chai lover दुनिया में बहुत ज्यादा हो गए है।

आज के इस आर्टिकल में आप लोगों को Chai Lover Special Shayari पढ़ने को मिलेगी, जिससे कि आप एक अलग अनुभव कर सको। आप यहां पर दी शायरी को कॉपी करके अपनी Social Media Account पर शेयर कर सकते हो और आपके मन के अंदर जो चाय के प्रति लगाव और अपनापन भरा हुआ है उनको दुनिया के सामने रख सकते हो।

अब चलिए पढ़ लेते हैं इन Chai Shayari को और जान लेते हैं हमने आप लोगों के लिए किस तरीके की कुल्हड़ चाय शायरी लिख रखी है।

Top 5 Chai Shayari in Hindi

मिली जो फुर्सत तो आएंगे और पीयेंग जरुर सुना है चाय बनाती हो तो गली महक उठती है…

ना मांगू मैगी ना मांगू पास्ता कोई☕ चाय ही पिला दो आप को आपकी सेटिंग का वास्ता 🤣🤣`🙈

वहीँ थम जाते है जहाँ से आवाज आती है . . . . . . . . रुको , चाय बण री है. 😂😃😓😛😁😜😄😝😅😜😃

मैं चाय के लिए मना करुगा तुम ज्यादा बन गई कहकर पिला देना ठीक है, 😘

चाय में चीनी कितनी लोगे? ये नौटंकी सिर्फ फिल्मों में ही होती हैं हमारे यहां तो जैसी बने वैसी ही गटकनी पड़ती है..🙄😀

चाय पर शायरी 2 लाइन

♥️♠️♥️♠️ #चाय सा इश्क़ है तुमसे, सुबह-शाम ना दिखो तो #सर_दर्द हो जाता है….!!! ♥️♠️♥️♠️ 😍😘😘😘

मुझे आती नहीं तारीफ़ मेरे महबूब की .. मगर मेरी नज़र में वो बिलकुल मेरी चाय जैसा है…. कड़क, मीठा और मसालेदार 😉🙈😍😍

एक तेरा ख़्याल ही तो है मेरे पास,,,, वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है…

आज लफ्जों को मैने शाम की चाय पे बुलाया है,,, बन गयी बात तो ग़ज़ल भी हो सकती है….

ये मेरी आदत नहीं एक लाइलाज बीमारी है,…

🙄🙄 चाय से मेरी इस कदर यारी हैं।🙊🙈😋😋

इश्क़ और चाय शायरी

चाये के बाद दूसरा रंग तुम्हारा है..!!

जो मुझे साँवला अच्छा लगा..!!

थोडी और पिला दे कि नियत अभी भरी, नही इस सर्द मौसम मे चाय इतनी बूरी भी नही🌹🌹

वो चाय रखी है टेबल पर, इतवार पुराना ले आओ… हम कह देंगे के छुट्टी है, तुम यार पुराने ले आओ।

गर्मी आने पर जो चाय छोड़ दे ☕ वो किसी को भी छोड़ सकता है😂😂 – स्वामी चा‍यानंद

उसने नफरत भी कुछ यूं निभाई,😒 हमारे सामने चाय ☕बनाकर गैरों को पिलाई 🤨😝

निष्कर्ष – Chai Shayari – चाय शायरी

साथियों आज के इस आर्टिकल में हमने अपने आप लोगों के लिए Chai Special Shayari प्रदान की है। आज के इस आर्टिकल में जो भी शायरी आपको पढ़ने को मिली, वह आपको हिंदी में पढ़ने को मिली। इसके अलावा आपको जो भी शायरी आज के इस आर्टिकल में Chai Shayari Special पढ़ने को मिली, यह सब नई शायरी है।

इसका मतलब यह है कि आज के इस आर्टिकल में जो आपने Chai Lover Shayari पढ़ी है, वह नई शायरी है। जिसको आपने इंटरनेट पर आज से पहले कभी भी नहीं पढ़ा होगा। उम्मीद करते हैं आज के इस आर्टिकल में दी गई चाय शायरियां आपको पसंद आई होगी।

इन शायरियों के बारे में आपके क्या विचार है और आप चाय से कितना प्यार करते हो उनके लिए दो शब्द कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट करके जरूर बताएं? हम जल्द आपसे मिलते हैं किसी नए आर्टिकल में नई जानकारी के साथ जय हिंद वंदे मातरम।

यह भी पढ़े –

Leave a Comment