Bank Balance Check Number :- अगर आप एक बैंक खाता धारक है तो तो जाहिर सी बात है आप अपने bank Account में पैसे रखते होंगे। हम समय-समय पर बैंक में पैसे डलवा ते रहते हैं और बैंक से पैसे निकलवाते रहते हैं। ऐसे में अगर हम पता करना चाहे कि की हमारा Bank Balance कितना है? हम Bank Balance Check करना चाहे।
तो Bank Balance Check करने से जुड़े बहुत सारे सवाल निकल कर आते हैं। वह Bank Balance Check करने से जुड़े सवाल कौन से हैं? और उन सवालों के जवाब क्या हैं? वही सब कुछ आज के इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलेगा। इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक बढ़ते रहना।
How to check Bank Balance on mobile? किसी भी बैंक का Bank Balance Check कैसे करें मोबाइल से? Bank Balance Check मोबाइल से कैसे चेक करें? बैंक की मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले? बैंक बैलेंस कैसे चेक करें? मोबाइल से बैंक का बैलेंस चेक कैसे करें? क्या मोबाइल से बैंक का बैलेंस चेक किया जा सकता है?
यह सवाल अगर आपकी भी मन में है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते रहिए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि किसी भी बैंक का बैलेंस कैसे चेक कर सकते हो? वह भी अपने मोबाइल से । जी हां दोस्तों बिल्कुल आपने सही पढ़ा।
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा कि कैसे आप अपने बैंक की मिनी स्टेटमेंट यानी के पीछे के सारे ट्रांजैक्शन की जानकारी चेक कर सकते हो? अगर आपको यह सब कुछ जानना है तो इस आर्टिकल को पढ़ते रहिए। आज किस आर्टिकल में हम आपको उसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं ।
विषय सूची
Mobile Se Bank Balance Check Kaise Kare?
अपने बैंक का बैलेंस चेक करने या फिर Bank Min Statement निकालने के लिए आपको अपने बैंक के Bank Balance Check Number की जरूरत पड़ेगी। आपको अपना Bank Balance Check करने के लिए उस नंबर Sms भेजना होगा। अलग-अलग बैंकों के Bank Balance Check नंबर अलग-अलग होते हैं।
इसलिए हमने सारी बैंकों के Bank Balance Check Number नीचे आपको आर्टिकल में दे दिए हैं। आपका जिस भी बैंक में खाता खुला हुआ है, उस बैंक Bank Balance Check Number आप सेलेक्ट कर लीजिए। आपका जो भी बैंक है उसके नंबर चुन लीजिए।
उसके बाद आपको सिर्फ इतना करना है कि आपके बैंक Account के साथ जो भी मोबाइल नंबर लिंक है, उस नंबर से आपको उन नंबरों पर कॉल करना है, यानि मिस्ड कॉल देना है । उसके बाद आपके अकाउंट की , आपके बैंक बैलेंस की सारी जानकारी आपको एस एम एस के रूप में मिल जाएगी ।
यानी कि आपने कितने ट्रांजैक्शन किए हैं , फिलहाल आपके अकाउंट में कितने रुपए हैं , कब-कब आप ने कितने रुपए निकाले या डाले हैं, सारी जानकारी आपको एस एम एस के द्वारा मिल जाएगी ।
सारे बैंकों के मिनी स्टेटमेंट निकलवाने के नंबर, All Banks Miss Call Balance Checking Number
जैसा कि आप सभी को पता है और ऊपर हमने आपको पर जानकारी प्रदान की है कि अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके Bank Balance Check करने के लिए आपको अपने बैंक को मिस कॉल देना पड़ता है। मतलब आपकी बैंक के जो भी Bank Balance Check Number होते हैं, उस पर आपको बैंक के साथ लिंक किए हुए मोबाइल नंबर से मिस कॉल देना होता है।
उसके बाद में आपको मिनी स्टेटमेंट मैसेज के रूप में दे दी जाएगी। नीचे आपको सभी बैंकों के मिनी स्टेटमेंट नंबर दिए गए हैं। आपका जो भी बैंक है उसके नंबर सेलेक्ट करके उस पर मिस कॉल दे दे। जिससे कि आपके बैंक बैलेंस का मिनी स्टेटमेंट आपको मिल जाए।
HDFC Bank Missed Call Balance Check Number
Miss Call From Your Registrar Mobile Number 1800 270 3333
SBI Account Balance Check मिस कॉल Number
Miss Call From Your Registrar Mobile Number 09223866666
ICICI Bank Balance Check Missed Call Number
Miss Call From Your Registrar Mobile Number 022 3025 67 67
Axis Bank Missed Call Balance Check Number
Miss Call From Your Registrar Mobile Number 1800 4196 969
Andhra Bank Missed Call Balance Check Number
Miss Call From Your Registrar Mobile Number 0922 3011 300
Punjab National Bank Missed Call Balance Check Number
Miss Call From Your Registrar Mobile Number 1800 180 2222 Or 0120 2490 000
IDBI Bank Missed Call Balance Check Number
Miss Call From Your Registrar Mobile Number 1800 843 1135
Bank of Baroda Missed Call Balance Check Number
Miss Call From Your Registrar Mobile Number 8468 00 1122
Karnataka Bank Account Balance Check Number
Miss Call From Your Registrar Mobile Number 1800 4251 446
Central Bank of India Balance Check Number
Miss Call From Your Registrar Mobile Number 0922 2250 000
Bharatiya Mahila Bank Balance Check Number
Miss Call From Your Registrar Mobile Number 0921 2438 888
Uco Bank Account Balance Check Number
Miss Call From Your Registrar Mobile Number 0927 8792 787
Vijaya Bank Balance Check Missed Call Number
Miss Call From Your Registrar Mobile Number 1800 266 5555
Bandhan Bank Missed Call Balance Check Number
Miss Call From Your Registrar Mobile Number 1800 2588 181
Dena Bank Balance Check Number
Miss Call From Your Registrar Mobile Number 0927 8656 677
Yes Bank Missed Call Balance Check Number
Miss Call From Your Registrar Mobile Number 0922 392 1111
Union Bank Missed Call Balance Check Number
SMS करना होगा जिसमें आपको UMNS लिखकर 0922 300 8486 पर भेजना होगा |
Canara Bank Balance Check Number by Missed Call
Miss Call From Your Registrar Mobile Number 0901 5613 613
Bank of India Balance Check Number By Miss Call
Miss Call From Your Registrar Mobile Number 09021 5135 135
Allahabad Bank Missed Call Balance Check Number
Miss Call From Your Registrar Mobile Number 0922 4150 150
Syndicate Bank Missed Call Balance Check Number
Miss Call From Your Registrar Mobile Number 0966 455 2255 OR 080 6700 6979
Kotak Mahindra Bank Missed Call Balance Check Number
Miss Call From Your Registrar Mobile Number1800 274 0110
निष्कर्ष – All Bank Balance Check नंबर
साथियों आज के साथ ही साथ में हमने आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है। जिसमें हमने आपको बताया है कि कैसे आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके बड़ी आसानी से अपने Bank Balance Check कर सकते हो।यहां पर हमने आपको सभी बैंक के बैंक बैलेंस चेक नंबर पर वाइट किए हैं जिसकी मदद से आप अपने बैंक को एक मिस कॉल देकर अपनी बैंक बैलेंस का मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हो।
उम्मीद करते हैं आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर इस जानकारी में आपको कोई त्रुटि नजर आती है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हो। हम उस त्रुटि को पूरा करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपका कोई ऐसा बैंक है जिसके डिटेल हमने आज के इस आर्टिकल में आपको प्रदान नहीं की है तो भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हो। इस आर्टिकल को चाहने वालों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें ताकि उनको भी इसकी जानकारी मिल सके।
यह भी पढ़े –