Raksha Bandhan Shayari – भाई बहन के अटूट प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को बड़े ही हरसोलश के साथ मनाया जाता है। इस बार रक्षाबंधन का त्योहार बुधबार 30 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा।
ऐसे में हम आप लोगों के लिए लेकर आए हैं Raksha Bandhan Shayari in Hindi का ऐसा कलेक्शन जिसमें आपको हर एक प्रकार की Raksha Bandhan से संबंधित शायरी पढ़ने को मिल जाएगी।
अगर आप एक लड़के हो तो यह शायरी आप अपनी बहनों को भेज सकते हो और अगर आप लड़की हो तो इन शायरियों को आप अपने भाइयों को भेज सकते हो।
यहां पर मौजूद Raksha Bandhan Shayari in Hindi की खास बात यह है कि आप इन को डायरेक्ट कॉपी कर सकते हो। क्योंकि हमने आपकी सुविधा के लिए Raksha Bandhan Shayari Copy करने वाला बटन ऐड कर दिया है।
यहां पर आपको रक्षाबंधन से जुड़ी हर एक प्रकार की शायरी हिंदी में पढ़ने और कॉपी करने को मिल जाएगी। जिसको आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे Facebook, Whatsapp or Instagram पर शेयर कर सकते हो।
विषय सूची
Raksha Bandhan Shayari Hindi Collection
साथियों आपके भाई बहन के प्यार को देखते हुए हम भी आप लोगों के लिए लेकर आ चुके हैं रक्षाबंधन स्पेशल Raksha Bandhan Shayari in Hindi जिसको आप पढ़ के बड़ा ही प्रसन्न महसूस करोगे।
याद आता है अक्सर वह गुजरा हुआ जमाना ,,,,
तेरी मीठी सी आवाज में भाई कहकर बुलाना…
वह सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझ को जगाना ,,,,
अब क्या करें बहिना यही है जिंदगी का तराना….!
जो भोलेनाथ ने इस दुनिया को बनाया होगा,,,
एक बात से जरूर घबराए होगा…
कैसे रखूंगा इतनी सारी कुड़ियों का ख्याल,,,,
तभी उसने एक भाई को बनाया होगा…!
आज का दिन मेरे लिए बहूत ही खास है,,,
बहना के लिये कुछ तो मेरे पास है…
सुख में भले ही देर हो जाए मुझे,,,, पर दुख में जरा देखना… तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास है !!
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,,, बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है…!
लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,,,,
पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है…!
फूलों का तारों का कहना है… एक हजारों में मेरी बहना है!!!
Top 5 Happy Rakshabandhan Shayari
रक्षाबंधन आ रहा है… महादेव मेरी बहन को खुश रखना!!!
माना कि हर भाई रोजा नहीं होता….
पर हर भाई के लिए हर बहन राजकुमारी जरूर होती है…!
कितना प्यार कितना सुंदर यह सारा संसार….
इस संसार में सबसे प्यारा भाई बहन का प्यार है
Happy Rakshabandhan 😍
लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्यों हो…मैंने कहा कोई साथ देना देख मेरा भाई मेरे साथ….!
खुश नसीब हैं वो बहन,,,
जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,,,,,
चाहे कोई भी हालात हो,,, हर मुसीबत में भाई बहन के साथ होता है….
😍 रक्षाबंधन की हार्दिक-हार्दिक बधाइयां 🤗
मांगी थी एक दुआ हमने रब से,
देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे, 🙂
भोलेनाथ ने दे दी एक प्यारी सी ‘बहना’ और कहा,
सम्भालो ये अनमोल है सबसे!!!
Funny Rakshabandhan Shayari in hindi
पैसों का इंतजाम कर ले भाई….
रक्षाबंधन आ रहा है! 😁
ये सुचना मेरी प्यारी बहना के लिए…
मैं तुझे वो हर चीज देना चाहता था जो तेरे पास नहीं है….
लेकिन मार्केट के हर शख्स ने एक ही बात कही,,,
साहब मार्केट में दिमाग नहीं मिलता 😁
फूलों का तारों का सबका कहना है,,,,
एक हजारों में मेरी बहना है…
और ये सबका…गलत कहना है!!! 😂
बहन रक्षाबंधन पर पैसे तो मैं भी दे दूँ…..
पर तू पागल है खो देगी 😁
रक्षाबंधन आ रहा है….
पर मुझे क्या मैं तो खुद बड़ी बहन से पैसे मांगता हूं 😁
मेरी बहन को लगता है इस रक्षाबंधन में उसे कोई गिफ्ट नहीं दूंगा…
बिल्कुल सही लगता है उसको 🤣
बहन के लिए कोई अच्छा सा गिफ्ट बताओ
₹25 तक भी चलेगा….
आखिर उसके लिए इतना खर्चा नहीं करूंगा तो किसके लिए करूंगा
बादाम से नहीं बहन के ताने खाने से अकल आती है
छोटी बहन घर की वह स्पीकर होती है जिसकी बैटरी कभी खत्म नहीं होती
बहन भाई की लड़ाई में तब तक मजा नहीं आता जब तक बहन अपने उधार दिए हो रुपए वापस न मांगे
बहन भाई का रिश्ता भी अजीब होता है एक दूसरे के लिए किडनी तो दे देंगे लेकिन टीवी का रिमोट नहीं
निष्कर्ष – Raksha Bandhan Shayari in Hindi
उम्मीद करते हैं आज के इस आर्टिकल में दी गई सभी Raksha Bandhan Shayari in Hindi आपको पसंद आई होगी। इन शायरियों के बारे में आपके मन में जो भी विचार है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं
अपने भाई, बहनों को इन रक्षाबंधन हिंदी शायरी को जरूर शेयर करें। क्योंकि भाई बहन का प्रेम एक अटूट बंधन जैसा होता है, जिसको कभी भी किसी भी प्रकार से समाप्त नहीं किया जा सकता।
यह भी पढ़े –