Whatsapp Message Reaction Feature Update :- जैसा कि आप सभी जानते हो कि Facebook, Instagram इत्यादि पर आप लोग मैसेज का Reaction Reply कर सकते हो। मतलब की फेसबुक और Instagram पर अपलोड किए गए फोटो, वीडियो पर आप रिएक्शन दे सकते हो। उस वीडियो या फोटो को Like Unlike इत्यादि कर सकते हो ।
लेकिन whatsapp पर यह Whatsapp Message Reaction Feature उपलब्ध नहीं था। लेकिन अभी आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि whatsapp पर Reaction देने का फीचर ऐड कर दिया गया है। जिसकी मदद से Whatsapp पर भेजे गए मैसेज पर reaction कर सकते हैं। अगर आप चाहो तो लाइक कर सकते हो, अगर आप चाहो तो unlike कर सकते हो।
कुल मिलाकर व्हाट्सएप पर भेजे गए मैसेज पर आप Whatsapp Message Reaction Feature कि मदद से 6 प्रकार से प्रतिक्रिया ( Reaction ) दे सकते हो। आज के इस आर्टिकल में आपको विस्तार से जानने को मिलेगा कि Whatsapp Massage पर reaction कैसे दें या फिर आप Whatsapp Massage Reaction से कैसे दे सकते हो?
अगर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहना। आज के इस आर्टिकल में इसके बारे में विस्तार से जानकारी मिल जाएगी।
Whatsapp Massage Reaction Feature Update 2024?
साथियों सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि व्हाट्सएप ने Whatsapp Massage Reaction Feature लॉन्च कर दिया है। जिसकी मदद से आप व्हाट्सएप पर भेजे गए मैसेज का 6 प्रकार से रिएक्शन रिप्लाई दे सकते हो। इसके लिए सबसे पहले आपको google play store से अपनी व्हाट्सएप को Update करना होगा ।
उसके बाद में आप इस Whatsapp Massage Reaction Feature का इस्तेमाल कर सकते हो। Whatsapp Massage Reaction Feature किस तरीके से इस्तेमाल करना है? उसकी जानकारी आपको नीचे विस्तार से बताई गई है। आपको स्टेप बाय स्टेप इस जानकारी की मदद से Whatsapp पर भेजे गए Massage का Reaction रिप्लाई दे देना है।
- सबसे पहले google play store से अपने Whatsapp को Update कर ले।
- व्हाट्सएप को अपडेट करने के बाद में Whatsapp Reaction Feature आपके व्हाट्सएप में ऐड कर दिया गया है।
- Whatsapp Massage Reaction Feature इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले कोई भी चैट ओपन कर लेनी है।
- चैट में जिस भी मैसेज का आपको रिएक्शन रिप्लाई करना है, उस मैसेज पर कुछ देर दबा के रखना।
- उसके बाद मैं आपके सामने 6 प्रकार के रिएक्शन देखने को मिल जाएंगे।
- आपको जिसमें प्रकार का रिएक्शन रिप्लाई सेंड करना है, उस Reaction को सेलेक्ट करें।
- आपको भेजा गया मैसेज कैसा लगा? उसके हिसाब से आकर Reaction रिप्लाई कर सकते हो।
- इसके अलावा भेजे गए मैसेज पर Long Press करके भी आप Reaction दे सकते हो।
- इस तरीके से बड़े ही आसानी से आप Whatsapp Massage Reaction Reply कर सकते हो।
Whatsapp Massage Reaction Reply देने के लिए सबसे जरूरी है कि आप अपना Whatsapp Update कर ले, क्योंकि यह फीचर सिर्फ और सिर्फ Updated whatsapp में ही मौजूद है। अगर आप पहले से मौजूद व्हाट्सएप में यह फीचर देखने जाओगे तो आपको यह फीचर कहीं पर भी देखने को नहीं मिलेगा। इसलिए इस फीचर का इस्तेमाल करने से पहले आप अपना Whatsapp Update जरूर कर ले।
Whatsapp message reaction Feature क्यों ऐड किया गया?
दोस्तों व्हाट्सएप में जब भी कोई नया फीचर ऐड किया जाता है तो उसके पीछे कोई न कोई वजह जरुर होती है। ऐसे में Whatsapp message reaction Feature add करने के पीछे भी कोई न कोई वजह रही होगी। तो वह वजह कौन-सी वजह है जिसकी वजह से Whatsapp message reaction Feature add किया गया है? वह भी आपको जानी चाहिए।
तो साथियों आपकी जानकारी के लिए बता दूंगा कि whatsapp message reaction Feature add करने के पीछे एक नहीं बहुत सारी वजह है। वह वजह कौन-सी है? नीचे आपको एक-एक करके जानने को मिल जाएगी।
- जैसा की आप सभी को पता है कि व्हाट्सएप लोगों के बीच में काफी ज्यादा पॉपुलर है तो अपनी Popularity की बनाए रखने के लिए यह फीचर ऐड किया गया है।
- आजकल लोग रिप्लाई देने के लिए Stickers का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं तो अब Whatsapp message reaction Feature add कर दिया गया है जिससे कि Stickers भेजने की जरूरत है। आप डायरेक्ट Whatsapp message reaction send कर सकते हो।
- कोई भी चीज लोगों को हमेशा पसंद नहीं आती है, इसलिए व्हाट्सएप अपने अंदर कुछ चेंज करता रहता है। जिसकी वजह से लोगों को कुछ नई चीज मिल सके और व्हाट्सएप को लोग लगातार इस्तेमाल कर सकें।
- जैसा कि आप सभी को पता है कि Telegram पर कुछ दिनों पहले ही Telegram message reaction Feature add किया गया था। ऐसे में whatsapp message reaction Feature add करना जरूरी हो गया था।
यह कुछ जरूरी कारण थे जिसकी वजह से व्हाट्सएप में यह नया reaction Feature add किया गया है। अगर whatsapp यह Feature add नहीं करता तो आने वाले दिनों में whatsapp इस्तेमाल करने वालों की संख्या में गिरावट देखने को मिल सकती थी। इन सभी संभावनाओं को देखते हुए व्हाट्सएप ने यह फीचर ऐड किया गया है।
निष्कर्ष – Whatsapp message reaction Feature
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको व्हाट्सएप में ऐड हुए एक कमाल के फीचर के बारे में बताया गया है। जिसका नाम है Whatsapp message reaction Feature. Whatsapp के इस नये feature की मदद से आप व्हाट्सएप पर भेजे गए मैसेज का रिएक्शन रिप्लाई कर सकते हो। कुल मिलाकर लोगों को एक बहुत ही बढ़िया फीचर व्हाट्सएप के अंदर देखने को मिला है।
आज के इस आर्टिकल में इस Feature को कैसे इस्तेमाल करना है? उसकी पूरी जानकारी प्रदान की गई है। साथ में आपको इससे जुड़े हुए हर एक छोटे बड़े सवालों के जवाब भी दिए गए है। उम्मीद करते हैं आज की जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस जानकारी के बारे में आप का क्या ख्याल है? हमें कमेंट करके जरूर बताइए।
यह भी पढ़े –